UPSSSC PET Exam Date 2025 Announced: जानिए पूरा शेड्यूल, Eligibility & Exam Pattern

UPSSSC PET Exam Date 2025 Announced, हेल्लो दोस्तों, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने वर्ष 2025 की Preliminary Eligibility Test (PET) के लिए आधिकारिक परीक्षा तिथि (Exam Date) घोषित कर दी है।

UPSSSC PET Exam Date 2025 Announced

जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए Online Application 14 मई 2025 से 17 जून 2025 के बीच भरा है, उनके लिए अब तैयारी का समय शुरू हो चुका है।

UPSSSC PET Exam Date 2025 Announced

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के जारी की गयी अधिकारिक आधिसुचना के अनुसार UPSSSC PET 2025 की परीक्षा 06 और 07 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा उत्तर प्रदेश राज्य में Group ‘B’ और ‘C’ की विभिन्न सरकारी भर्तियों के लिए प्रारंभिक चरण (Preliminary Level) पर होती है। लेख के मुख्य विवरण को निचे टेबल में लिखा गया है, सभी उम्मीदवार ध्यानपूर्वक पढ़ें।

विषय वस्तुविवरण
लेख का नामUPSSSC PET Exam Date 2025 Announced
परीक्षा का नामPET Exam
संस्थानउत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC)
राज्यउत्तर प्रदेश
UPSSSC PET Exam Date 06 – 07 September 2025
UPSSSC PET Admit Card Release Dateपरीक्षा से कुछ दिन पूर्व
UPSSSC PET Result Declarationजल्द अपडेट किया जाएगा
UPSSSC Official Website Linkhttps://upsssc.gov.in/
Join Our Telegram ChannelJoin Now
Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
UPSSSC PET Exam Date 2025 Announced

UPSSSC PET 2025 उत्तर प्रदेश सरकार की नौकरियों के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण परीक्षा है। यदि आप Junior Assistant, Lekhpal, Forest Guard, या अन्य Group C पदों की तैयारी कर रहे हैं तो यह परीक्षा आपकी पहली सीढ़ी है।

UPSSSC PET Eligibility Criteria

UPSSSC PET Exam 2025 के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को पात्रता मानदंडों के लिए शैक्षिक योग्यता तथा आयु सीमा समन्धित शर्तो को पूर्ण करना होगा। इन सभी पात्रता की शर्तो का उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के द्वारा किया गया है। यदि कोई उम्मीदवार पात्रता की शर्तो को पूर्ण नहीं कर सकता है तो ऐसी स्थिति में उस उम्मीदवार के आवेदन फॉर्म को UPSSSC के द्वारा रद्द कर दिया जाएगा ।

इसलिए सभी उम्मीदवार निचे लिखे पात्रता के मानदंडों को ध्यानपूर्वक पढ़े तथा आवेदन के समय होने वाली समस्याओँ से बचे ।UPSSSC PET Exam 2025 के लिए जरुरी विभाग के द्वारा निर्धारित पात्रता के मानदंडों का पूर्ण विवरण निम्नलिखित है ।

शैक्षिक योग्यताए(Educational Qualifications) –

  • UPSSSC PET Exam 2025 के लिए उम्मीदवारों के पास न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता Class 10th (High School Pass) होनी चाहिए। इसके अलावा, अगर उम्मीदवार के पास इससे ऊपर की कोई डिग्री (12th, Graduation, Post Graduation आदि) है तो भी वे पात्र हैं।
  • तथा आवेदक शैक्षिक योग्यता के बारे में विस्तृत जानकारी आधिकारिक अधिसूचना से प्राप्त कर सकते हैं।

आयु सीमा(Age Limit) –

  • न्यूनतम(Minimum)- 18 वर्ष
  • अधिकतम(Maximum)-40 वर्ष तक
  • सभी आरक्षित वर्गो के उम्मीदवारों को सरकार के नियमनुसार ऊपरी आयु सीमा में छुट प्रदान की जाएगी ।आयु सीमा छुट की विस्तृत जानकारी के लिए सभी उम्मीदवार विभाग के द्वारा जारी की गयी अधिकारिक अधिसूचना को पढ़े ।

UPSSSC PET Exam 2025 Application fee

सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों के वर्गो के अनुसार निर्धारित किया गया है । जिसका विवरण निम्नलिखित है सभी उम्मीदवार ध्यानपूर्वक पढ़े ।

  • General / OBC ₹185/-
  • SC / ST ₹95/-
  • PH (Divyang) ₹25/-

सभी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान डिजिटल माध्यमों से कर सकते है जैसे -(Net Banking, UPI, Credit Card, Debit Card) आदि।

UPSSSC PET 2025 Selection Process

इस भर्ती के लिए विभाग द्वारा निर्धारित सभी चयन प्रक्रियाओ विवरण निम्नलिखित हैl सभी उम्मीदवार ध्यानपूर्वक पढ़े तथा उम्मीदवारों को विभाग के द्वारा निर्धारित सभी चयन प्रक्रियाओ को पास करना सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य होगाl

  • PET परीक्षा केवल एक Screening Test है।
  • इसके बाद संबंधित पदों के लिए अलग-अलग Main Exams आयोजित की जाती हैं।
  • PET Score एक साल तक मान्य रहता है।
  • PET पास करने वाले उम्मीदवारों को उनके Category-wise Merit Rank के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाता है।

UPSSSC PET 2025 Exam Pattern

UPSSSC PET परीक्षा में Objective Type MCQs पूछे जाते हैं। कुल प्रश्नों की संख्या 100 होती है और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है। Negative Marking भी होती है (0.25 अंक प्रति गलत उत्तर पर कटौती)।

  • विषय प्रश्नों की संख्या अंक
  • General Hindi 15 15
  • General Knowledge 20 20
  • Elementary Mathematics 10 10
  • Reasoning 5 5
  • Indian History 5 5
  • Indian National Movement 5 5
  • Geography 5 5
  • Indian Economy 5 5
  • Indian Constitution 5 5
  • Public Administration 5 5
  • General Science 5 5
  • Current Affairs 10 10
  • Graph Interpretation 10 10
  • Table Interpretation and Analysis 10 10
  • Total Questions: 100
  • Total Marks: 100
  • Duration: 2 Hours

How to Apply Online for UPSSSC PET 2025?

UPSSSC PET Exam 2025 में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को जानने के इच्छुक उम्मीदवार निचे लिखे दिशा निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़े तथा निर्देशों का पालन करके अपना आवेदन UPSSSC PET Exam 2025 के लिए सफलतापूर्वक करे l

  • सबसे पहले उम्मीदवार को विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा l
  • विभाग की अधिकारिक वेबसाइट https://upsssc.gov.in/
  • उम्मीदवार को “Preliminary Eligibility Test (PET) 2025 के विकल्प का चयन करना होगा l
  • उसके बाद उम्मीदवार विभाग के द्वारा जारी की गयी अधिकारिक अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़े तथा पात्रता की शर्तो को पूर्ण करे l
  • उसके बाद उम्मीदवार New Registration के विकल्प का चयन करके आगे पढ़े l
  • अब उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में अपना व्यक्तिगत विवरण को सही से भरे l
  • और विभाग के द्वारा मांगे गये सभी आवश्यक दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ जोड़े l
  • और आवेदन शुल्क का भुगतान करके आवेदन फॉर्म को सबमिट करे l
  • अब उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट आवश्य प्राप्त कर ले l

Home

Leave a Comment