
Junior Health Inspector Recruitment 2024 – सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है, की ऐसे सभी इच्छुक उम्मीदवार जो Junior Health Inspector / जूनियर स्वास्थ्य निरीक्षक पदों पर कार्य करने के इच्छुक हैl ऐसे सभी उम्मीदवारों को केरल लोक सेवा आयोग (KPSC) ने जूनियर स्वास्थ्य निरीक्षक ग्रेड II पदों के लिए आवेदन करने को आमंत्रित किया जा रहा है, आवेदन शुरू हैl
वे सभी उम्मीदवार जो जानने के इच्छुक है की Junior Health Inspector Recruitment 2024, eligibility, age limit, application and selection process, salary आदि की जानकारी को, वे सभी उम्मीदवार इस लेख को पूर्ण पढ़े तथा लेख में निचे दिए नोटिफिकेशन लिंक का उपयोग करके अधिकारिक अधिसूचना को डाउनलोड करके पात्रता की सभी शर्तो को ध्यानपूर्वक पढ़ेl और अपना आवेदन करेl
Junior Health Inspector Recruitment 2024 Notification
केरल लोक सेवा आयोग (KPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://www.keralapsc.gov.in/ पर Junior Health Inspector / जूनियर हेल्थ इंस्पेक्टर ग्रेड II (केवल ST से SR) के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये पद केरल के विभिन्न जिलों में उपलब्ध हैं। अधिकारिक अधिसूचना के अनुसार Junior Health Inspector पदों के लिए कुल 09 रिक्तियों की घोषणा की गयी हैl इस भर्ती अभियान का मुख्य विवरण निचे सारणी में लिख गया हैl इच्छुक उम्मीदवार ध्यानपूर्वक पढ़ेl
विषय -वस्तु | विवरण |
---|---|
भर्ती का नाम | Junior Health Inspector Recruitment 2024 |
देश | भारत |
संगठन | केरल लोक सेवा आयोग (KPSC) / Kerala Public Service Commission |
रिक्तियों की संख्या | कुल 09 रिक्तिया |
पदों के नाम | Junior Health Inspector / जूनियर हेल्थ इंस्पेक्टर ग्रेड II |
आवेदन प्रकार | ऑनलाइन |
आवेदन की शुरुआत | 15 मई 2024 से |
आवेदन की अंतिम तिथि | 19 जून 2024 तक |
आयु सीमा | न्यूनतम 18 वर्ष अधिकतम 41 वर्ष |
योग्यताए | विज्ञान विषयों के साथ प्लस 2 या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण। केरल सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य संस्थान द्वारा संचालित स्वास्थ्य निरीक्षक पाठ्यक्रम में डिप्लोमा। |
आवेदन शुल्क | free / NILL |
Official Website | www.keralapsc.gov.in |
Join Our WhatsApp Channel | Join Now |
Join Our Telegram Channel | Join Now |
Follow us on Google News | Follow Now |
सभी उम्मीदवार अपना आवेदन 19 जून 2024 से पहले पूर्ण कर ले क्योंकि केरल लोक सेवा आयोग (KPSC) विभाग के द्वारा Junior Health Inspector Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 19 जून 2024 को चुना गया है ।
Junior Health Inspector Eligibility Criteria Recruitment 2024
जूनियर हेल्थ इंस्पेक्टरभर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को पात्रता मानदंडों के लिए शैक्षिक योग्यता तथा आयु सीमा समन्धित शर्तो को पूर्ण करना होगा। इन सभी पात्रता की शर्तो का निर्धारण केरल लोक सेवा आयोग (KPSC) के द्वारा किया गया है। यदि कोई उम्मीदवार पात्रता की शर्तो को पूर्ण नहीं कर सकता है तो ऐसी स्थिति में उस उम्मीदवार के आवेदन फॉर्म को केरल लोक सेवा आयोग (KPSC) के द्वारा रद्द कर दिया जाएगा ।
इसलिए सभी उम्मीदवार निचे लिखे पात्रता के मानदंडों को ध्यानपूर्वक पढ़े तथा आवेदन के समय होने वाली समस्याओँ से बचे । जूनियर हेल्थ इंस्पेक्टरभर्ती 2024 के लिए जरुरी विभाग के द्वारा निर्धारित पात्रता के मानदंडों का पूर्ण विवरण निम्नलिखित है ।
शैक्षिक योग्यताए(Educational Qualifications) –
- पीडब्ल्यूडी भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता
- सामान्य
- मान्यता प्राप्त संस्थानों से विज्ञान विषयों के साथ प्लस 2 या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण।
- तकनीकी
- स्वास्थ्य सेवा निदेशक या केरल सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य संस्थान द्वारा संचालित स्वास्थ्य निरीक्षक पाठ्यक्रम में डिप्लोमा।
- पंजीकरण
- केरल पैरामेडिकल काउंसिल के साथ पंजीकरण
- सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है की विभाग के द्वारा विभिन्न पदों के लिए अलग -अलग शैक्षिक योग्यताओ को निर्धारित किया गया है ।
- तथा आवेदक शैक्षिक योग्यता के बारे में विस्तृत जानकारी आधिकारिक अधिसूचना से प्राप्त कर सकते हैं।

आयु सीमा(Age Limit) –
- न्यूनतम(Minimum)- 18 वर्ष
- अधिकतम(Maximum)-41 वर्ष तक
- आयु सीमा छुट की विस्तृत जानकारी के लिए सभी उम्मीदवार विभाग के द्वारा जारी की गयी अधिकारिक अधिसूचना को पढ़े ।
Junior Health Inspector Application fee Recruitment 2024
सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों के वर्गो के अनुसार निर्धारित किया गया है । जिसका विवरण निम्नलिखित है सभी उम्मीदवार ध्यानपूर्वक पढ़े ।
- केवल अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों में से विशेष भर्ती)
- केवल अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों में से विशेष भर्ती)
- एससी/एसटी(SC/ST)- free / NILL
इस भर्ती अभियान में सभी वर्गो के उम्मीदवारों के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नही हैl
- Mazi Ladki Bahin Yojana Online Apply Maharashtra- Link PDF Form, Document List, Eligibility, and Official Website 2024
- Majhi Ladki Bahini Yojana Official Web Portal Mazi Ladki Bahin Yojana Online Form PDF 2024
- Indiramma Housing Scheme Apply Online 2025, Latest News, Beneficiary List, Check Eligibilit & Application Process
- New Ration Card Apply Online 2025: Telangana New Registration Started from 26th Jan. Check Eligibility & Form PDF
- Odisha CHSE 12th Supplementary Result 2025: Check Official Website
Junior Health Inspector Selection Process Recruitment 2024
Kerala PSC Recruitment 2024 भर्ती के लिए विभाग द्वारा निर्धारित सभी चयन प्रक्रियाओ विवरण निम्नलिखित हैl सभी उम्मीदवार ध्यानपूर्वक पढ़े तथा उम्मीदवारों को विभाग के द्वारा निर्धारित सभी चयन प्रक्रियाओ को पास करना सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य होगाl
- सीधी भर्ती (केवल अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों में से विशेष भर्ती)
- नोट:- अनुसूचित जनजाति के अलावा अन्य उम्मीदवारों से प्राप्त आवेदन अस्वीकार कर दिए जाएंगे।
Junior Health Inspector Salary
इस भर्ती में अंतिम रूप से चयन होने वाले सभी उम्मीदवारों को विभाग के द्वारा दिए जाने वाले वेतन का विवरण पदों के अनुसार निम्नलिखित है सभी उम्मीदवार ध्यानपूर्वक पढ़े l
- ₹ 31,100-66.800/ प्रतिमाह l

How to Apply Online Junior Health Inspector Recruitment 2024
Kerala PSC Recruitment 2024 में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को जानने के इच्छुक उम्मीदवार निचे लिखे दिशा निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़े तथा निर्देशों का पालन करके अपना आवेदन Kerala PSC Recruitment 2024 के लिए सफलतापूर्वक करे l
- सबसे पहले उम्मीदवार को केरल लोक सेवा आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा l
- विभाग की अधिकारिक वेबसाइट www.keralapsc.gov.in
- उम्मीदवार को Recruitment के विकल्प का चयन करना होगा l
- उसके बाद उम्मीदवार विभाग के द्वारा जारी की गयी अधिकारिक अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़े तथा पात्रता की शर्तो को पूर्ण करे l
- वन टाइम रजिस्ट्रेशन के अनुसार पंजीकरण करना होगा। जिन उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया हैl
- वे अपने यूजर-आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके अपने प्रोफ़ाइल पर लॉग इन करके आवेदन कर सकते हैं।
- उसके बाद उम्मीदवार Apply Online के विकल्प का चयन करके आगे बढ़ेl
- अब उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में अपना व्यक्तिगत विवरण को सही से भरे l
- और विभाग के द्वारा मांगे गये सभी आवश्यक दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ जोड़े l
- और आवेदन शुल्क का भुगतान करके आवेदन फॉर्म को सबमिट करे l
- अब उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट आवश्य प्राप्त कर ले l
Junior Health Inspector Bharti Official Website
- Download Notification PDF
- Online Application Link
- Official Website
- Adhisuchna Portal
PSF me bharti Lena chahta hu mera naam Govinda Kumar