हवलदार भर्ती 2025: SSC MTS Havaldar Bharti, 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका, जानिए आवेदन प्रक्रिया और पूरी जानकारी

SSC MTS Havaldar Bharti 2025 में भाग ले कर आप एक अच्छी वेतन वाली नौकरी प्राप्त कर सकते हो। इसके लिए जरूरी है की विभाग के द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडों की सभी शर्तो को पूर्ण करे।

SSC MTS Havaldar Bharti

यदि आप जानने के इच्छुक हो की विभाग के द्वारा किस प्रकार की पात्रता मानदंडों की शर्तो का निर्धारण किया जाता है तो आप सभी उम्मीदवार लेख को पूर्ण पढ़े। इस लेख में आप को सभी प्रकार की जानकारी विस्तार से लिखी मिलेगी।

SSC MTS Havaldar Bharti 2025 Overview

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से SSC MTS (Multi-Tasking Staff) और Havaldar Recruitment 2025 के लिए बंपर वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 1075 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। खास बात यह है कि ये सभी पद 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए हैं, जिनके पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। सभी इच्छुक उम्मीदवार ध्यानपूर्वक पढ़े।

विषय -वस्तुविवरण
भर्ती का नामSSC MTS Havaldar Bharti / हवलदार भर्ती 2025
देशभारत
संगठनकर्मचारी चयन आयोग (SSC)
रिक्तियों की संख्या1075 पदों पर
पदों के नामMulti-Tasking Staff
आवेदन प्रकारऑनलाइन
Notification जारी होने की तिथि26 जून 2025
Online आवेदन की अंतिम तिथि24 जुलाई 2025
शैक्षणिक योग्यता10वीं, 12वीं कक्षा उत्तीर्ण
आयु सीमान्यूनतम 18 वर्ष
Official Websitessc.gov.in
Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram ChannelJoin Now
हवलदार भर्ती 2025

यह लेख उन सभी अभ्यर्थियों के लिए है जो SSC के माध्यम से केंद्र सरकार में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं। आइए जानते हैं इस भर्ती से जुड़ी eligibility criteria, application process, important dates, exam pattern और selection procedure की संपूर्ण जानकारी।

SSC MTS Havaldar Bharti Eligibility Criteria

हवलदार भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को पात्रता मानदंडों के लिए शैक्षिक योग्यता तथा आयु सीमा समन्धित शर्तो को पूर्ण करना होगा। इन सभी पात्रता की शर्तो का निर्धारण  SSC बोर्ड के द्वारा किया गया है। यदि कोई उम्मीदवार पात्रता की शर्तो को पूर्ण नहीं कर सकता है तो ऐसी स्थिति में उस उम्मीदवार के आवेदन फॉर्म को  SSC बोर्ड के द्वारा रद्द कर दिया जाएगा ।

इसलिए सभी उम्मीदवार निचे लिखे पात्रता के मानदंडों को ध्यानपूर्वक पढ़े तथा आवेदन के समय होने वाली समस्याओँ से बचे । SSC MTS Havaldar Bharti 2025 के लिए जरुरी विभाग के द्वारा निर्धारित पात्रता के मानदंडों का पूर्ण विवरण निम्नलिखित है ।

शैक्षिक योग्यताए(Educational Qualifications) –

  • Havaldar Bharti 2025 के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं, 12वीं कक्षा उत्तीर्ण / पास और संबंधित क्षेत्र में / पद के लिए डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए।
  • तथा सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है की विभाग के द्वारा विभिन्न पदों के लिए अलग -अलग शैक्षिक योग्यताओ को निर्धारित किया गया है ।
  • तथा आवेदक शैक्षिक योग्यता के बारे में विस्तृत जानकारी आधिकारिक अधिसूचना से प्राप्त कर सकते हैं।

आयु सीमा(Age Limit) –

  • न्यूनतम(Minimum)- 18 वर्ष
  • अधिकतम(Maximum)-27 वर्ष तक
  • सभी आरक्षित वर्गो के उम्मीदवारों को सरकार के नियमनुसार ऊपरी आयु सीमा में छुट प्रदान की जाएगी ।आयु सीमा छुट की विस्तृत जानकारी के लिए सभी उम्मीदवार विभाग के द्वारा जारी की गयी अधिकारिक अधिसूचना को पढ़े।

Havaldar Bharti 2025 Application fee

सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों के वर्गो के अनुसार निर्धारित किया गया है । जिसका विवरण निम्नलिखित है सभी उम्मीदवार ध्यानपूर्वक पढ़े ।

  • जनरल (GEN) –100 रूपयें
  • ओबीसी (OBC) –100 रूपयें
  • एससी/एसटी(SC/ST)-00 रूपयें

सभी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान डिजिटल माध्यमों से कर सकते है जैसे -(Net Banking, UPI, Credit Card, Debit Card) आदि।

Havaldar Bharti Selection Process

इस भर्ती के लिए विभाग द्वारा निर्धारित सभी चयन प्रक्रियाओ विवरण निम्नलिखित हैl सभी उम्मीदवार ध्यानपूर्वक पढ़े तथा उम्मीदवारों को विभाग के द्वारा निर्धारित सभी चयन प्रक्रियाओ को पास करना सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य होगाl

  • Computer-Based Examination (CBE)
  • शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Standard Test)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PTE)
  • दस्तावेज़ सत्यापन(Document Verification)
  • चिकित्सीय परीक्षा(Medical Test)

Physical Standards (Havaldar पद के लिए)

Havaldar पद के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए गए Physical Efficiency Test (PET) और Physical Standard Test (PST) को पास करना अनिवार्य है।

Havaldar Bharti Physical Efficiency Test (PET)

GenderTask
Male1600 मीटर दौड़ 15 मिनट में
Female1 किलोमीटर दौड़ 20 मिनट में

Physical Standard Test (PST)

GenderHeightChest
Male157.5 सेमी81-86 सेमी
Female152 सेमीNot Applicable

Havaldar Bharti 2025 Salary

van vibhag vacancy में अंतिम रूप से चयन होने वाले सभी उम्मीदवारों को विभाग के द्वारा दिए जाने वाले वेतन का विवरण पदों के अनुसार निम्नलिखित है सभी उम्मीदवार ध्यानपूर्वक पढ़े l

  • अनुमानित ₹25,000 to ₹45,000 प्रतिमाह l अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक अधिसूचना को पढ़े।

How to Apply Online SSC MTS Havaldar Bharti 2025?

Havaldar Bharti 2025 में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को जानने के इच्छुक उम्मीदवार निचे लिखे दिशा निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़े तथा निर्देशों का पालन करके अपना आवेदन Havaldar Bharti 2025 के लिए सफलतापूर्वक करे l

  • सबसे पहले उम्मीदवार को विभाग की कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा l
  • विभाग की अधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • उम्मीदवार को Recruitment के विकल्प का चयन करना होगा l
  • उसके बाद उम्मीदवार विभाग के द्वारा जारी की गयी अधिकारिक अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़े तथा पात्रता की शर्तो को पूर्ण करे l
  • “Register Now” पर क्लिक कर One-Time Registration पूरा करें।
  • Login कर SSC MTS / Havaldar 2025 भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
  • अब उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में अपना व्यक्तिगत विवरण को सही से भरे l
  • और विभाग के द्वारा मांगे गये सभी आवश्यक दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ जोड़े l
  • और आवेदन शुल्क का भुगतान करके आवेदन फॉर्म को सबमिट करे l
  • अब उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट आवश्य प्राप्त कर ले l

Home

हवलदार भर्ती आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

उम्मीदवार 24 जुलाई 2025 रात 11 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

SSC MTS Havaldar पदों की कुल संख्या कितनी है?

इस भर्ती में कुल 1075 पद शामिल हैं।

क्या SSC MTS और Havaldar दोनों के लिए एक ही फॉर्म भरना होगा?

हां, दोनों पदों के लिए एक ही आवेदन फॉर्म होता है, उम्मीदवार अपनी प्राथमिकता अनुसार पद का चयन कर सकते हैं।

क्या यह हवलदार भर्ती सभी राज्यों के लिए है?

हां, यह ऑल इंडिया लेवल की भर्ती है, भारत के किसी भी राज्य के योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Comment